देश में डीजल पेट्रोल ब, गैस के दाम आसमान छू रहे हैं जनता परेशान हो रही है महंगाई के कारण किसान परेशान जनता बहुत दुखी है सरकार के इस अत्याचार को लेकर जनता बहुत ही दुखी है आने वाले सन 2022 में इसका असर दिखाई देगा। विविध कुमार के अनुसार जनता ने मन में ठान लिया है कि आने वाले सन 2022 में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे विविध कुमार सिंह पिंकू भैया पूर्व विधायक प्रत्याशी को विधायक बनाएंगे और अपने सारे कार्य आसानी से कराएंगे इस प्रकार देश में आई जो चरम पर चल रही है गैस के दाम आसमान छू रहे हैं इन पर सरकार को कंट्रोल करना चाहिए लेकिन सरकार बिल्कुल कंट्रोल करना नहीं चाह रही है आए दिन डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाती जा रही है सरकार को डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के अंतर्गत लाना चाहिए जिससे डीजल और पेट्रोल के सही रेट उपलब्ध हो सके जनता को इसका फायदा मिलना चाहिए सरकार लूट मचाए हुए हैं सभी एलआईसी एयर इंडिया एयरपोर्ट बंदरगाह आदि बैंक निजीकरण करने में लगी हुई है जनता बेरोजगार युवा बेरोजगार पब्लिक को कोई सुविधा नहीं मिल रही है हर जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिखाई देता है इसलिए हमारा सरकार से विनम्र निवेदन है कि डीजल और पेट्रोल के रेट पर अंकुश लगाए सरकार जिससे किसानों का फायदा हो सके यहां पर सभी लोगों ने धरना प्रदर्शन महंगाई को लेकर किया है इसमें युवा नेता विविध कुमार सिंह पिंकू भैया पूर्व विधायक प्रत्याशी कटरा विधानसभा, ब्लाक अध्यक्ष आसाराम शर्मा न्याय पंचायत अध्यक्ष आलोक सिंह अभय प्रताप सिंह राजन आशीष सुरेश अजहर उस्मान राहुल जय वीर मोर्या, ग्राम प्रधान समस्त ग्रामीण लोग आदि लोग उपस्थित रहे।