संवाददाता-शाहिद हसन/औरंगाबाद!! दिनांक-27 जुलाई 2021 को ज़िला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा रफीगंज प्रखंड के सभागार में आसन्न पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मद्देनजर समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ को बूथ का वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही क्लस्टर सेंटर के लिए स्थल का चयन करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त पद वार नॉमिनेशन हेतु स्थल निर्धारित करने का भी निर्देश दिया गया। बताया गया कि चूंकि पंचायत चुनाव नजदीक है अतः प्रखंड स्तरीय सभी कोषांग को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया। इसके अंतर्गत सभी संबंधित पदाधिकारियों को पंचायती राज अधिनियम के नियमों को अध्ययन करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रफीगंज एवं सभी प्रखंड स्तरीय कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।