रौशन कुमार मिश्रा/हावड़ा!: सीबपुर केंद्र तृणमूल कांग्रेस के द्वारा आज 600 जरुरत मंद परिवार को खाने की सामग्री बाटी गई। इस कार्यक्रम में शिवपुर केंद्र के नव निर्वाचित बिधायक मनोज तिवारी उपस्थित थे। क्रिकेट के मैदान से सियासत की पिच पर एंट्री करने वाले पूर्व क्रिकेटर एवं विधायक मनोज तिवारी ने बताया की आज 600 फूड पकेट्स लोगों मे बांटे जाएंगे ताकि इस कोरोना काल में कोई भी परिवार भूखा ना रहे और भूखा ना सोए। इसके साथी ही उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना। लगातार बारिश होने के बाद निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति बनी रहती है इस पर भी उन्होंने विचार विमर्श किया और लोगों को आश्वासन दिया कि यह समस्या बहुत ही जल्द ठीक हो जाएगी और वैक्सीन की प्रक्रिया को भी तेजी से बढ़ाने का आश्वासन दिया क्योंकि इस कोरोना काल मे वैक्सीन लेकर ही कोरोना के चैन को तोड़ा जा सकता है उन्होंने केंद्र सरकार की कड़ी निंदा की क्योंकि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस का दाम लगातार बढ़ रहा है और यदि ऐसे ही बढ़ता रहा तो लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया की देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है और जनता काफी परेशान हैं जरुरत की चीजों का दाम भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस महंगाई को रोकने में केंद्र सरकार पूरी तरीके से विफल रही है। राज्य सरकार को जितना वैक्सीन चाहिए उतना वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है जिससे वैक्सीनेशन का प्रोसेस काफी स्लो हो गया है जिससे लोगों को वैक्सीन मिलने में काफी समय लग रहा है।