दीपक अग्रवाल/मध्य प्रदेश!! साईंखेड़ा जनपद पंचायत के ग्राम रमपुरा में वैक्सीनेशन सेंटर लगाया गया जिसकी कई दिनों से ग्राम में वैक्सीन सेंटर खोले जाने की मांग की जा रही थी क्योंकि ग्राम रमपुरा में कोरोना वालेंटियर्स एवं नेहरु युवा केंद्र साईंखेड़ा अध्यक्ष स्वप्निल सोनी सौरभ सोनी ग्राम से सचिन चौधरी मनोज सोनी अशोक जी पटेल द्वारा ग्राम में लगातार वैक्सीन के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जा रहा था एवं आज सेंटर पर आकर मेडिकल स्टॉफ का सहयोग भी किया एवं कोरोना वालेंटियर्स एक दिव्यांग व्यक्ति नीलेश पटैल को घर से वेक्सीन सेंटर लाया गया व वेक्सीन लगवाकर सकुशल घर पर छोड़कर इस आय इस कार्य की ग्रामवासियों ने सराहना की एवं इसी का एक सुखद परिणाम हमें देखने को मिला कि जहां एक समय सिर्फ 7 लोगो ने वेक्सीन लगवाई वहीं आज 320 डोज महज 4:30 घण्टे में लगा दिए गए साथ ही कई लोगों को बिना वेक्सीन लगवाये सेंटर जाना पड़ा साथ वेक्सीनेशन सेंटर पर मेडिकल टीम डॉ. तरुण तिवारी, ANM रीना दत्ता व सविता तिवारी आशाकार्यकर्ता सहयोगी दीपमाला कलाबाई शीला किरार गायत्री शर्मा कविता नामदेव कविता श्रीवास विशाल बाई कोरोना वालेंटियर्स नेहरू युवा केन्द्र के साईंखेड़ा अध्यक्ष स्वप्निल सोनी सौरभ सोनी सचेन्द्र पटैल मनोज सोनी अशोक पटैल एवं ग्राम से सहयोगी धर्मेंद्र पटैल विमल नामदेव सूर्यकांत पटैल उपस्थित रहे लगभग 1600 कि संख्या वाले ग्राम रमपुरा में और वेक्सीन की आवश्यकता है।