इंदर मल धनगर/सरसौद!! ग्राम सरसौद तहसील दलोदा मे नाला निर्माण में किया गया भारी भ्रष्टाचार जिसको लेकर पहले भी प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा सरपंच सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसका परिणाम यह है कि पहली बारिश में ही जो नाला निर्माण किया गया था वह पूरा क्षतिग्रस्त हो गया और लाखों रुपए की भ्रष्टाचारी सामने आ गई इस तरह का भ्रष्टाचार पनप रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देता है ग्रामीण जन परेशान हो रहे हैं और अपनी समस्याएं बार-बार मीडिया कर्मियों को बता रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन के जिम्मेदार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है ऐसे में ग्रामीण जन आक्रोशित नजर आ रहे हैं एक बार फिर प्रशासन से गुहार लगाई जाती है कि सचिव सरपंच भ्रष्टाचारी लोगों पर जो भी इसमें भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी है उन पर तुरंत कार्रवाई करी जावे अन्यथा ग्रामीण जनों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।