दीपक अग्रवाल/बरेली!! म.प्र.पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियो,अधिकारियो के व्दारा संयुक्त मोर्चा के वेनर तले पंचायतभवन बाड़ी मे अपनी मांगो को लेकर काम वन्द कलम बन्द हड़ताल पर अनिश्चित काल के लिये बेठ गये है। संयुक्त मोर्चे मे सम्मलित ग्राम रोजगार सहायक, मनरेगा कर्मचारी,राज्य ग्रामीण संघ मुख्य कार्यपालन अधिकारी सघ,जिला जनपद कर्मचारी ,स्वच्छ भारत मिशन,पी,एम, आवास,आदि संघठन हड़ताल पर है। हड़ताल से पंचायतो के सभी काम रूक गये है। हितग्राही परेशान हो रहे है। सयुक्त मोर्चा मे कर्मचारि एवं अधिकारियो के बिभिन्न संगठनो के व्दारा नियमित किये जाने,90 प्रतिशत वेतन वृध्दि करने,एवं पुरानी लम्वित मांगो को पूरा करने आदि प्रमुख मांगो को लेकर आंदोलन की चेतावनी सरकार को दी है। ब्लाक संयोजक,राजकुमार ठाकुर,अशोक चौहान,नर्मदा पटेल,भूपेन्द्र किरार,सियानन्द लोधी,अंकिम मैवाड़े,सचिन साहू,आसुतोष आचार्य,वालिष्टर पवैया,प्रदीप घाकड़,अनुराग,लक्ष्मी दास एवं अरविन्द चोहान शामिल है।