राज कुमार शर्मा/समस्तीपुर!! मोहिउद्दीननगर प्रखण्ड के रजैसी हसनपुर गाँव में निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में काम कर रहे तीन मजदूर की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही मोगल राय के एक निर्माणाधीन शौचालय टंकी में काम कर रहे तीन मजदूर टंकी के अंदर गए थे। अंदर जाने के काफी समय के बाद मजदूरों की ओर से कोई आवाज नहीं सुनाई देने पर स्थानीय लोगों को कुछ गड़बड़ के शंका हुई। जिसके बाद स्थानीय लोग ने टंकी के अंदर देखा तो पाया कि सभी तीनों मजदूर बेसुध बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में स्थानीय मोहिद्दीननगर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान विद्यापति नगर थाने के सलखनी निवासी जैलेस राय व मोहिउद्दीन नगर थाने के धर्मपुर गांव निवासी सुबोध पासवान तथा हसनपुर गांव निवासी सोनू कुमार राय के रूप में हुई। वही घटना की सूचना मिलने के बाद मोहिउद्दीनगर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।