रौशन कुमार मिश्रा/हावड़ा!! शहीद दिवस के उपलक्ष्य मे पश्चिमबंगाल के बिभिन्न जगहों पे एवं 13 जन शहीदो को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक पार्टी ऑफिस मे कोरोना के कारण वर्चुअल स्मेरान सभा का आयोजन किआ गया था, आज बाली के बिभिन्न पार्टी कार्यालय मे उपस्थित थे तृणमूल के मुख्यपात्र देबाँगशु भटचार्य एवं उन्होंनो शहीदो के बेदी पे मलादर्पण किआ एवं दलिए झंडा को फहराया,एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वर्चुअल सभा सुरु होने से पहले शहीदो के बारे मे सभी कार्यकर्ता को अवगत कराया और साथ ही साथ उन्होंनो 2024 मे ममता बनर्जी को दिल्ली आसान दिलाने के बिसाए मे बात करते हुए कहा की हम सभी को मिलकर एकसाथ खरा होके दिल्ली अभियान को पूरा करना है, उन्होंने बढ़ते हुए गैस के दामों को लेके एवं पेट्रोल के दामों को लेके प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।