संवाददाता-लक्ष्मण/आजमगढ़!! चाय पी कर घर लौट रहे सपा के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी के बेटे अंगद चौधरी को अराजक तत्वों ने अमानवीयता से पीटा। कादीपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पटेल चौराहे पर बदमाशों ने कार रोक दिया घटना को अंजाम। भोर में हुई घटना के बाद जुटे स्थानीय लोग, गंभीर रूप से जख्मी विधायक के बेटे को सीएससी से जिला अस्पताल किया रेफर। सीओ कादीपुर कृष्णकांत सरोज बोले, तहरीर मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।