सतपाल सिंह सिधु/फाजिल्का!! ऑल इंडिया रंगरेटा दल के डिस्टिक प्रेजिडेंट सतपाल सिंह सिधु ने अपने डिस्टिक के ( D C ) डिप्टी कमिशनर के मुख दफ्तर में ऑल इंडिया रंगरेटा दल की तरफ से अपना मांग पत्र देते हुए फाजिल्का के लिए मांगे रखीं। इस दौरान बाबा जीवन सिंह (भाई जैता ) ने जो कुरवानी दी है उसको नजर में रखते हुए पंजाब में किसी भी यूनिवर्सिटी में चेयर स्थापित की जाए।