बहादुर सिंह/अलीगढ़!! थाना गोंडा के गांव भेंया में कल 21/06/2021 को शाम करीब 8 वजे हेमन्त पुत्र राजू उर्फ राजेश व ममता पत्नी राजू में किसी बात को लेकर झगड़ा होगया। वहीं झगड़ा इतना बड़ गया कि राजू उर्फ राजेश व सन्तोष व राकेश और सादी में सामिल होने आया राजू का भांजा कन्हिया निवासी जेवर ने एक राय होकर हेमन्त उम्र 25 को लाठी व डंडो पीटा गया। जिससे हेमन्त का सिर फट गया और बे होस होगया तभी गांव के ही संजय कुमार जो गोण्डा थाने में चौकीदार है उसने थाने में फोन करके झगड़े की सूचना दी ओर 108 समुदाय चिकित्सालय एंबुलेंस पर कॉल किया। सूचना मिलने पर S I सोनवीर सिंह अपनी पोलिस वल के साथ घटना स्थल भेंया पहुचे ओर घटना की जान कारी ली और मोके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जो उन्होंने अपने नाम राकेस कुमार व सन्तोष कुमार गाँव भेंया और कन्हिया गाँव जेवर बताया और हेमन्त को एमलेंस के द्वारा समुदाय चिकित्सालय इगलास भेज दिया गया। बताया कि हालत ज्यादा विगड़ने के कारण उसे मलिखान सिंह चिकित्सालय अलीगढ़ रेफर कर दिया जो कि उसका वहा इलाज चल रहा है एस आई सोनवीर सिंह का कहना है कि अभी तक किसी ने थाने आकर तहरीर नही दी है। तहरीर आने पर उचित कार्य वाही की जाएगी।