प्रेम चंद/दिल्ली!! पूरी दुनिया कोरोना महामारी के गिरफ्त में है। विशेषकर भारत में कोरोना के दूसरे फेज़ तक में तकरीबन 267540 अमूल्य मानवीय संसाधनों को खोया है जिसकी कदापि पूर्ति नही की जा सकती है परन्तु इससे एक सीख लेकर औरों को बचाया जा सकता है। केंद्र व संबंधित राज्य सरकारें उपलब्ध संसाधनों के साथ लोगों को अपेक्षित सहयोग दे रही है। आजकल सरकार के साथ–साथ बहुत सरे गैर सरकारी संगठनों एवं संसाधन युक्त व्यक्ति आगे आकार पीड़ित परिवारों के दुःख व उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए अग्रसर हो रहे हैं। इस कड़ी में शहीद भगत सिंह फाउंडेशन मे अपने क्षेत्र नागल राया मे एक मुहिम छेड़ रखी है जहां करोना से बहुत सारे लोगों की मृत्यु हो गई है वहीं शहीद भगत सिंह फाउंडेशन परिवार हर क्षेत्र को सैनिटाइज करने में लगा है बल्कि साथ-साथ करोना प्रभावित कोरोना प्रभावित परिवारों को कैश, सूखा राशन दिया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में संस्था की तरफ से राशन दिया जा रहा है जैसे रघुवीर नगर, हरी नगर, तिलक नगर आदि बल्कि शहीद भगत सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू कुमार अपने दूरगामी सोच व वर्तमान वैश्विक महामारी में लोगों के दर्द को दिल से महसूस कर व्यक्तिगत प्रयास से लाये हैं। इनका साथ स्थानीय लोगों तथा पूर्व पार्षद राधिका सेतिया तथा एवं हेमंत सेतिया ने भरपूर दिया है विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग संस्था के सदस्यों का रहा है फाउंडेशन परिवार इन सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करता है। अध्यक्ष सोनू कुमार, विपुल दास, रोहित राजपूत, आशु, हेमंत(सोनी), नितिन, राज, विवके, प्रेम, रोहित, अमन तरुण उपस्थित रहे।