ह्रदयेश सिँह/फ़रीदाबाद!!
- राजीव कॉलोनी समयपुर-सोहना सोहना रोड काफी समय से टूटा पड़ा है।
- फ़रीदाबाद, सोहना, गुड़गाँव तथा दिल्ली को जोड़ने वाला ये रोड पिछले काफी समय से इस हालत मे है।
- दिल्ली एनसीआर को जोड़ता है ये रोड इस लिए यातायात से व्यस्त रहता है।
- आए दिन कोई न कोई हादसा इस टूटे रोड पर होता रहता है।
- रोड मे जगह जगह गड्डे बने हुये हैं और नालियों का पानी उसमे जमा हो जाता है जिस से रोड तालाब की शक्ल ले चुका है।
- अगर प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली तो हो सकता है कोई बड़ा हदसा।
- स्थानीय पार्षद भी नही ले रही सुध।