संजय गुप्ता,फरीदाबाद!! मॉनसून मौसम में पूरे देश में चल रहे पौधारोपण कार्यक्रमों के तहत आज फरीदाबाद के सेक्टर 31 स्थित टाउन पार्क में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पौधारोपण किया और कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी का फर्ज बनता है कि सभी अपने आसपास पौधे लगाएं और उनकी देखरेख करें इस अवसर पर उन्होंने टाउन पार्क में लाइब्रेरी बनाए जाने की भी घोषणा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने यह भी कहा कि पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण को खत्म करने के लिये पौधे लगाना अतिआवश्यक है! कार्यक्रम हुडा विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत पौधारोपण के तहत आयोजित किया गया था।