नीरज कुमार/फ़रीदाबाद!! अधिकार संरक्षक ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को कपड़े, फल,जूस और स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देव चौधरी, अध्यक्ष जगदीश भारद्वाज एवं मुकेश चौधरी को-ऑर्डिनेटर चमन राजौरा एवं वरिष्ठ सलाहकार ऑब्रे टककर एवं महिला अध्यक्ष पूजा भारद्वाज और रीना चौधरी ने अपना सहयोग प्रदान किया ट्रस्ट का संकल्प है कि इसी प्रकार वह सभी जरूरतमंदों के मासूम चेहरों पर खुशियां लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे और सेवा करते रहेंगे। संस्थापक काम्या चौधरी।