सर्व साधारण से अपील की जाती है कि दिनांक 16/12/2018 को थाना इंदिरापुरम, जिला-गाजियाबाद के क्षेत्र कौशांबी में भिप्रा कृष्णा अजूरे अपार्टमेंट में ऑफिस न॰- 007/BII फ्लोर से वीजा के नाम पैसे की ठगी की गई है, जिस संबंध में थाना इंदिरापुरम में मुक़द्दमा अपराध संख्या 3301/18 धारा 420,406, 467, 468 और 471 आईपीसी पंजीकृत है। इस घटना को कारित करने वालों के फोटो है, जिसकी तलाश की जा रही है, उपरोक्त संदिघ्धों के विषय में जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा एवं सूचना देने वालो का नाम गुप्त रखा जाएगा।
कृपया निम्नलिखित नंबरों पर सूचना दें:-
थाना इंदिरापुरम- 7838190447
चौकी प्रभारी कौशांबी- 8587807213
प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम-9643322921
एएसपी महोदय इंदिरापुरम-9643322908
पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद- 9643322901