सुखपुरा थाना क्षेत्र के असेगा गाँव के बहार स्थित ट्यूबेल पर मंगलवार की रात बीमारी और गरीबी से परेसान आजाद पासवान( 26 ) निवासी करिहरा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली,इससे पूरे परिजन में हलचल मचगया युवक इधर कई दिनों से पेट दर्द से काफी परेसान था घटना के ही दिन परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर घर पहुचे थे उस रात आजाद खाना खाने के बाद सोने चला गया उसके बाद व कब ट्यूबेल पर जाकर फाँसी लगा लिया यह परिवार वाले नहीं जान सके अगली सुबह परिवार वाले उसे घर में न पाकर तलाश शुरू किये घर वालो ने सोचा की वो शौच करने बाहर गए होंगे इसी बीच एक युवक के फाँसी लगाने की सुचना मिली इस पर काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गये। तभी परिजनों ने देखा की आजाद केबल के सहारे पेड़ पर लटका झूल रहा हैं। क्षेत्र के अधिकारी अरुण कुमार सिंह,थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय व् चौकी इंचार्ज शिव शंकर ठाकुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए । पुलिस लास को उतारते ही पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए मृतक के 2 नाबालिक बेटे और 1 बेटी हैं ।
आर के शर्मा
BVC-697532