वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे कठोर अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र अधिकारी भोपा के निर्देशन में थाना ककरौली से व.उ.नि. राजकुमार राना व उ.नि. मंजीत सिंह मय का.1536 नितिन कुमार व का.1270 भारत भूषण का.1 282 हर्ष त्यागी मय जीप सरकारी नंबर up12 AG 0201 चालक का.6 6 गुलाब सिंह के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन जटवाड़ा नहर पुल पर चेकिंग की जा रही थी, एक गाड़ी टाटा सफारी रंग सफेद नंबर यूके 08 w0 800 जानसठ की ओर से आती दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर भागने लगे संदिग्ध का शक होने पर उक्त गाड़ी का पीछा करते हुए पकड़ने की कोशिश की तो जान से मारने की नियत से गाड़ी में बैठे अभियुक्त गण ने पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर कर दिया जिससे पुलिस द्वारा अदयम साहस का परिचय देते हुए ढासरी नहर पटरी पर दिनांक22-01-2019 को समय करीब 8:30 बजे अवयुक्त नौशर पुत्र नूर मोहम्मद निवासी देहरा थाना धौलना जिला हापुड़ हाल निवासी सिविल खास थाना जानी जिला मेरठ में तस्लीम पुत्र खान मोहम्मद निवासी सिविल खास थाना जानी जिला मेरठ को पकड़ लिया तथा पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग रोड के किनारे व होटल-ढाबों पर खड़े ट्रकों का तेल और टैंकरों का तेल चोरी करते हैं और गाड़ी पर आगे-पीछे पुलिस चीन को चकमा देने के लिए लगाया है अभियुक्ति गण से बरामद एक गाड़ी टाटा सफारी रंग सफेद नंबर यूके 08 w0 800 पीना कागज व एक तमंचा 315 बोर में एक खोका वह दो जिंदा कारतूस एक आदत चाकू नाजायज एक लकड़ी का डंडा दो प्लास्टिक की कैन 50 लीटर वाली जिनमें करीब 20 से 25 लीटर डीजल एक लोहे का ड्रम 200 लीटर वाला जिसमें करीब 50 लीटर पेट्रोल तेल निकालने का पंप बरामद किया गया है।