हिसार जिले के उकलाना में देर रात एक होटल में फायरिंग का हंगामा हो गया । जानकारी के मुताबिक कलर भैणी गांव के नजदीक यह घटना हुई है। न्यू इंडियन स्टार फैमिली होटल मे हुई इस फायरिंग की वजह खाने के रुपयों को लेकर हुई कहासुनी बताई जा रही है । दरअसल होटल पर करीब 8 लोग देर रात खाना खाने आए थे , लेकिन जब जब होटल मालिक ने बिल थमाते हुए युवकों से पैसों जमा करने के लिए कहा, तो इसी बीच आपस में उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद में एक युवक ने अपनी गाड़ी से बंदूक निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में होटल पर काम करने वाले अशोक के हाथ में गोली लग गई।
रिपोर्ट : सनोज कुमार