पवन राजपूत,सोनीपत!! हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली नर्वदा देवी पत्नी श्री लाभ सिंह निवासी देरडू (कपाही) का परिवार बिन पैसे नर्वदा देवी के हार्ट की सर्जरी नही करवा पा रहा है।सरकारी संस्थान आईजीएमसी शिमला के कार्डियोलोजी विभाग द्वारा जांच उपरांत नर्वदा के ईलाज के लिए तीन लाख हजार रूपए का एस्टिमेट तैयार कर पैसे का इंतजाम करने को कहा है । हालाकि महिला मरीज के पास केंद्र सरकार की स्वास्थ्य स्कीम! प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भी है। लेकिन आईजीएमसी अनुसार इसके अंतर्गत हार्ट सर्जरी का कोई लाभ नही मिल सकता।यह जानकारी देते हुए नर्वदा देवी के पति लाभ सिंह ने बताया कि उनको कही से भी किसी प्रकार की मदद नही मिल रही है जिसके चलते उनका परिवार बहुत ज्यादा परेशान है!