सोनीपत,( पवन राजपूत ) हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी। मंगलवार को पांच जिलों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि इस बार मानसून ने प्रदेश में पांच दिन की देरी से दस्तक दी, लेकिन अब यह सामान्य रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के चार जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर के अलावा लाहुल-स्पीति के कुछ भागों में मंगलवार को मानसून ने दस्तक दे दी, जबकि मैदानी इलाकों में मानसून के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। प्रदेश में गत 24 जून को प्री मानसून पहुंच गया था। पिछली बार के मुकाबले इस बार हिमाचल में थोड़ा देरी से मानसून ने दस्तक दी है। पिछले साल 27 जून को पूरे प्रदेश में बरसात शुरू हो गई थी, जबकि इस बार जुलाई के पहले सप्ताह यानी दो जुलाई को मानसून पहुंचा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार पूर्व के मुकाबले नार्मल बारिश होगी। ऐसे में इस बार भी मानसून के दौरान पिछली बार के मुकाबले थोड़ी कम बारिश होगी। प्रदेश को पिछले दो महीने से तपती गर्मी से अब राहत भी मिलेगी। फिलहाल प्रदेश के सबसे गर्म जिला ऊना के अलावा कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में पांच जुलाई तक मानसून पहुंचने की संभावना है। फिलहाल पहाड़ी इलाके के लोगो को गर्मी से राहत।