संजय कुमार,हापुड़/उत्तर प्रदेश!! महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता प्रदान करने हेतु जुलाई अभियान-01 जुलाई से 31 जुलाई 2019 के मध्य क्रियान्वित किया जा रहा है।मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में इस अभियान का समापन कार्यक्रम श्रीमति ब्रह्मादेवी बालिका विद्या मंदिर,मोदीनगर रोड हापुड़ में 31 जुलाई 2019 को प्रातः 10 बजे किया गया। जिसमे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यविकास अधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि बेटियों के प्रति लोगों की सोच को बदलने के लिये सभी सहभागी बनें। बेटियों को बराबर का सम्मान दिया जाए। घटते लिगानुपात और भ्रूण हत्या को दूर करने की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अभियान की समाप्ति के बाद भी बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम विद्यालयों में निरंतर जारी रहना चाहिए, जिससे बालिकाएं जागरूक हो सकें। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उक्त अभियान का संचालन मास्टर ट्रेनर डॉ0निशा रावत विधि सह परीविक्षा अधिकारी, हापुड़ द्वारा किया गया। उक्त अभियान में विजय वर्धन तोमर,जिला प्रोबेशन अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर हापुड़, राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी हापुड़, आदेश कौर प्रभारी महिला थाना हापुड़, सीमा मधुकर प्रभारी डायल 100 हापुड़ के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़,जिला कार्यक्रम अधिकारी,हापुड़ रामरत्न अध्यक्ष एवं ममता सिंह सदस्य बाल कल्याण समिति हापुड़ अमित कुमार संरक्षण अधिकारी,हापुड़ सोनिया 181 महिला हेल्पलाइन हापुड़ एवं सम्बंधित विभाग के सभी सम्मानित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।