संजय कुमार,हापुड/उत्तर प्रदेश!!
- यूपी पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वायड ने चलाया चेकिंग अभियान
- जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र मे चलाया गया अभियान।
- एंटी रोमियो स्क्वायड टीम प्रभारी एस आई प्रीति गुप्ता द्वारा अभियान तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
- शहर के अति व्यस्ततम चौराहों सर्वजनिक स्थलों स्कूली में घूमने वाले मनचलों मजनू पर की जा रही है कार्यवाही।
- स्कूली छात्राएं अपने आप को सुरक्षित करने लगी हैं।
- एंटी रोमियो प्रभारी एस आई प्रीति गुप्ता का कहना है कि या तो मजनू अपनी हरकतें छोड़ जाएंगे या फिर जेल जाएंगे। मनचले मजनू को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।