मुज़फ्फरनगर शहर के बाहर बने बाईपास पर बिना संकेतक के चौराहों पर हर रोज हो रहे सड़क हादसों में जा रही है लोगों की जान जनपद स्तर के अधिकारीयों से लेकर हाईवे अथॉरिटी तक बनी है अनजान देर रात भी हाइवे स्थित बिलासपुर बाईपास पर सड़क पार कर रहे बाईक सवार को स्कॉर्पियो सवार ने उड़ा दिया जिसकी मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी को चालक सहित हिरासत में ले लिया है जिसके खिलाफ मृतक के परिजनों ने कराया मामला दर्ज।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा जनपद मुज़फ्फरनगर के शहर से बाहर लोगों की सुविधा को देखते हुए बाईपास का निर्माण किया था जिसका लोगों को फायदा भी खूब हो रहा है। लेकिन हाईवे बनाने वाली कंपनी की चूक और लापरवाही का नतीजा भी लोगों के लिए कम नही हो रहा है। हाईवे बनाने वाली कंपनी ने कुछ चोराहे ऐसे बना डाले जिस पर न तो लाईट लगी है और न ही कोई संकेतक ही जिस कारण तेज रफ़्तार गाड़ियों की चपेट में आने से असमय लोग मौत के गाल में समाते जा रहे है।
इस चौक में क्रमश: बागों वाली बाईपास , रथेड़ी बाईपास ,पचेंडा बाईपास , दतियाना बाईपास और बिलासपुर बाईपास शामिल है जिन चोक चौराहों पर न तो लाईट लगी है और न ही कोई संकेतक यन्त्र है।
देर रात भी बिलासपुर बाईपास पर एक नव युवक को अपनी जान गवानी पड़ी है। बता दे सड़क पार कर रहे बाईक सवार को तेज रफ़्तार इस्कारपियों गाड़ी ने उड़ा दिया था जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। आस पास से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर भाग रही इस्कारपियो गाड़ी को पुलिस ने चालक सहित हिरासत में देर रात से ही ले रखा है ।तो वहीं पुलिस ने मृतक के घर रात्रि में ही सूचना दे दी थी और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पर भेज दिया था।
सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया था और मृतक के रोते बिलखते परिजन रात्रि में ही जिला अस्पताल पहुँच गए थे जहां मृतक की पहचान गांव बिलासपुर निवासी बिर्जेश पुत्र सीता राम के रूप में हुई है वहीं मृतक के परिजनों ने इस्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया है। यहां हाईवे बनाने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है कारण इस चौक पर बिना लाईट और बिना किसी संकेतक के हर रोज ऐक्सिडेंट हो रहे है जिसमे लोगों को असमय मौत मिल रही है।
रिपोर्ट डॉ. शहराज त्यागी