पंचकूला ( सनोज कुमार )। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खत्टर ने प्रदेश के कई जिलों में रूपये 194.30 करोड़ की लागत से छ: नये नर्सिंग कॉलेजों के निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी है ताकि प्रशिक्षित और योग्य नर्सिंग कर्मचारियों की कमी को पूरा करके प्रदेश में लोगों को 24 घण्टे चिकित्सा व देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इन नर्सिंग कॉलेजों का निर्माण 15 माह की अवधि के अन्दर खतम हो जाने की सम्भावना ।
सरकारी प्रवक्ता द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला फरीदाबाद में दो नर्सिंग कॉलेज , रेवाड़ी, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला जिलों में एक-एक नर्सिंग कॉलेज का निर्माण किया जाना है। जिला फरीदाबाद में गांव दयालपुर तथा गांव औरा में, जबकि जिला रेवाड़ी में गांव सादत नगर, जिला कैथल में गांव धेरडू, जिला कुरुक्षेत्र में गांव खेड़ी राम नगर और पंचकूला के गांव खेरावाली में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी कॉलेजों की स्थापना के लिए भूमि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने ये भी बताया कि शैक्षणिक खण्ड, विद्यार्थियों के लिए छात्रावास खण्ड तथा टीचिंग स्टॉफ के लिए आवासीय सुविधा से युक्त प्रत्येक नर्सिंग संस्थान का कॉन्सेप्ट प्लान तैयार एवं स्वीकृत किया जा चुका है।