हरियाणा में स्वाइन फ्लू ने अपनी दस्तक दे दी है। यहां के फतेहाबाद जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दिनों टोहाना की एक महिला की मौत के बाद शहर के डीएसपी रोड की एक महिला तथा भूना के बुजुर्ग को चपेट में लेने के बाद बुधवार को जिले के दो गांवों भोडिया व किरढ़ान में भी दो बुजुर्गों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं जिले के नागरिक अस्पताल से तीन मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजी गई है, जो तीन से चार दिनों में आएगी। स्वास्थ्य विभाग के जिला महामारी अधिकारी डा. विष्णु मित्तल ने इसकी पुष्टि की है। विदित हो कि बीते दिनों टोहाना की एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई थी लेकिन मौत के बाद चंडीगढ़ से आई रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी।
इसके बाद शहर के डीएसपी रोड की एक महिला तथा भूना के एक बुजुर्ग को भी स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आया था। महिला का इलाज मोहाली तथा बुजुर्ग का दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव भोडिय़ा व किरढ़ान में भी दो बुजुर्गों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। दोनों का इलाज हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हिसार के अस्पताल द्वारा दिल्ली भेजी गई रिपोर्ट में दोनों को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है।
– सनोज कुमार