हरियाणा राज्य जिला सोनीपत शहर में दिल्ली क्राइम व् भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा (संगठन) के सीनियर कार्यकर्त्ता ज्योति (जिला सलाहकार) के साथ कविता, पवन एवं ओम प्रकाश जी अपनी टीम के साथ जिला सोनीपत के सदर पुलिस थाना इंचार्ज सुनील के साथ एवं स्टाफ से मुलाकात करके “दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा” का अख़बार देकर मूल उद्देश्य एवं लाभ की जानकारी दी। थाना इंचार्ज ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में सहयोग देने का आश्वासन दिया। और संगठन के उद्देश्य एवं कार्यशैली को सराहा।
-सुशील (जोनल एडवाइजर)