संजय गुप्ता/हरियाणा!! पलवल शहर के निवासी हेमराज चौहान की पत्नी सीमा का कुछ दबंगों द्वारा बलात्कार किया गया। बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिए पीड़ित परिवार को परेशान होते चार साल बीत गए परन्तु पुलिस कार्यवाही सुस्त होने के कारण न्याय नहीं मिला दबंगों की डर से पीड़िता ने हारकर मौत को गले लगा लिया, फिर भी पुलिस प्रशासन का रवैया नहीं सुधरा। आज तक पुलिस अपराधियो तक पहुँचने में नाकाम रही इस मामले में पलवल की हरियाणा पुलिस DDR दर्ज होने के बावजूद पीड़िता का मेडिकल भी नहीं कराया। हेमराज चौहान का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है क्योंकि पीड़िता ने अपनी सुसाइट नोट में अपनी व्यथा व्यक्त की है इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की कार्यवाही शून्य है जिसके चलते अपराधियो के हौसले बुलंद है।
