करनाल,(रजत शर्मा)। पुलिस ने बुधवार देर रात पानीपत के एक मोस्टवांटेड अपराधी ऋषिपाल को मेरठ रोड स्थित आवर्धन नहर से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 9 एमएम की एक पिस्टल मिली, वहीं उसके बैग से 315 बोर की 5 पिस्टल और 12 बोर की 2 पिस्टल बरामद हुई है। सभी में एक-एक कारतूस भी डला हुआ था। वहीं 3 कारतूस अलग से बैग में भी मिले हैं। पुलिस गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
करनाल पुलिस क्राइम यूनिट एंटी स्नैचिंग स्टाफ के इंचार्ज एएसआई प्रवीन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मेरठ रोड पर आवर्धन नहर पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है, जिसके पास नाजायज असलहा भी है। पुलिस टीम सूचना के आधार पर तत्काल वहां पहुंची। पुलिस की गाड़ी देख एक युवक नंगला चौक की ओर चलने लगा, जब पुलिस ने उसे आवाज दी तो वह सड़क से नीचे उतर गया और भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई तो 8 पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में पता चला कि वह पानीपत का मोस्टवांटेड आरोपी ऋषिपाल उर्फ प्रदीप है, जो समालखा के चुलकाना का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह हथियार यूपी से लेकर आया था। इन हथियारों से गांव चुलकाना में गांव के ही एक व्यक्ति का मर्डर करना था। बता दें कि आरोपी ऋषिपाल 19 मामलों में आरोपी है।