मोहित कुमार/हरिद्वार!! हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र IP-2 में स्थित हेमा इंजीनियरिंग कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। स्ट्राइक पर बैठने की वजह 30 बंदों को बिना नोटिस पीरियड दिए निकाल दिया गया। जिनका अभी तक कोई हिसाब नहीं किया गया वहीं जब स्टाफ द्वारा मीडिया कर्मियों को बुलाया गया मीडिया कर्मी ने वीडियो बनानी शुरू कर दी तभी हेमा इंजीनियरिंग कंपनी के एचआर शाही ने मीडिया कर्मी को धमकाते हुए कहां की यह अपना कैमरा बंद कर लो वरना अच्छा नहीं होगा अब देखना यह होगा हेमा इंजीनियरिंग कंपनी अपने एचआर शाही का कहां तक साथ देती है और उनकी इस मनमानी में कहां तक सहयोग प्रदान करेगी। शाही की मनमानी के चलते स्टाफ निकालकर अपने सगे संबंधी भर्ती करने का आरोप लगाता है स्टाफ।