सतेनदर सैनी/उत्तरप्रदेश!! जनपद हरिद्वार थाना खानपुर के गांव दल्ला वाला में शिव मंदिर के सामने सड़क टूटने और जलभराव के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जहा पर जलभराव हो रहा है ग्राम प्रधान का घर भी पास ही है। न तो प्रधान इस समस्या की ओर ध्यान देते न अधिकारी। ग्रामीणों ने लिखित में भी इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की है। फिर भी इस समस्या का समाधान हाल फिलहाल में होता नहीं दिख रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे भी जलभराव से गुजर कर ही जाते हैं।