मोहम्मद उसामा/हरदोई!! मंडी परिषद के निदेशक जितेंद्र सिंह ने बुधवार को स्थानीय मंडी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था बेहतर न मिलने पर नाराजगी जताई। सुधार करने के निर्देश दिए। निदेशक क्रय केंद्र पर भी पहुंचे। खरीद संबंधी अभिलेख चेक किए। मंडी के व्यापारियों से मिलकर वार्ता की। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल नवीन गल्ला मंडी स्थल के अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, महामंत्री हरीश्याम गुप्ता ने मांगपत्र देकर कहा कि मंडी परिसर के फेस एक, दो व तीन में सफाई कराने के लिए तीन ठेकेदार नियुक्त करें। मंडी में 200 दुकानों का एबीसीडी क्लास में निर्माण कराया जाए। सड़क, फड़, टीन शेड के सामने टीनशेड का निर्माण सही से कराया जाए। पीछे साइड में खाली पड़ी जमीन पर पक्का फड़ बनवाया जाए। व्यापारियों ने जलपान के लिए कैंटीन निर्माण, फ्लश लाइट लगवाने, जलभराव की समस्या से राहत दिलाने, गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था के लिए 20 वाटर कूलर लगवाने, पल्लेदारों के बैठने के लिए टीनशेड, गार्ड रूम के निर्माण की मांग भी उठाई गई। मंडी परिसर में दो शौचालय व 20 मूत्रालयों के निर्माण कराने के लिए भी आवाज उठाई। किसानों के हित में दो हजार स्क्वायर फिट के 10 गोदामों का निर्माण कराने को कहा गया ताकि किसानों को अपनी उपज रखने के लिए सुरक्षित जगह मिल सके। व्यापारी नेता रामशरण गुप्ता, अमित गुप्ता, रजनीश गुप्ता, संजीव गुप्ता, सूरज गुप्ता आदि ने कहा कि मांगपत्र पर गंभीरता से विचार कर समस्याओं का समाधान कराया जाए। इससे मंडी के व्यापारियों व किसानों दोनों को लाभ मिलेगा। वहीं व्यापार बढ़ेगा तो सरकार को ज्यादा राजस्व मिलेगा।