अंकुश कुमार गुप्ता,हरदोई!! बघौली थाना क्षेत्र के अड़ंगा पुर गांव निवासी गंगा राम का बेटा रामनिवास (15) शुक्रवार रात कच्चे मकान के भीतर सो रहा था। बारिश के दौरान कच्ची दीवार ढह गई। मलबे में रामनिवास दब गया। परिजनों ने शोर मचाते हुए ग्रामीणों को बुलाया। पड़ोसियों ने दीवार का मलबा हटाया लेकिन तब तक रामनिवास की मौत हो चुकी थी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। शनिवार सुबह मामले की सूचना पर पहुंची बघौली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।