अंकुश कुमार गुप्ता/कछौना (हरदोई): ट्रेन से अपनी बड़ी बहन के घर करवा देने आए नवयुवक की रेल हादसे में मौत हो गई। हादसा उत्तर रेलवे के बालामऊ जंक्शन स्टेशन की पश्चिम केबिन से कुछ दूर पर स्थित डाउन लाइन पर तब हुआ जब नवयुवक ट्रेन धीमी होने पर उतरने का प्रयास कर रहा था। मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मृतक के पास से बरामद मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दे दी। बालामऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन जीआरपी चौकी इंचार्ज बलजीत यादव ने बताया कि 3 बजकर 15 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि बालामऊ रेलवे स्टेशन से हरदोई की ओर लगभग आधा किलोमीटर की दूर डाउन लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन नंबर 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस के धीमी होने पर उतरने के प्रयास में चपेट में आकर मौत हो गई है। मृतक की पहचान रौनक (18) पुत्र रमेश गुप्ता निवासी बीसलपुर जनपद पीलीभीत के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचकर मृतक नवयुवक के शव को कब्जे में ले लिया गया तथा उसके पास से बरामद मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक नवयुवक के पिता ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि बालामऊ के मोहल्ला रेलवेगंज में गाजू रोड तिराहा निवासी विजय गुप्ता पुत्र रामदास गुप्ता के साथ उसकी बेटी सोनी का विवाह हुआ था। उसका बेटा रौनक बुधवार सुबह बीसलपुर से बालामऊ अपनी बड़ी बहन की ससुराल करवा देने के लिए बैग में शगुन का सामान लेकर ट्रेन से रवाना हुआ था। जीआरपी चौकी इंचार्ज बलजीत यादव ने बताया कि बालामऊ रेलवे स्टेशन डाउन लाइन पर कॉशन के कारण आउटर पर ट्रेन धीमी हो गई थी इसी दौरान नवयुवक द्वारा उतरने के प्रयास में वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक नवयुवक के पास से कोई भी बैग बरामद नहीं हुआ है। जीआरपी द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है जिसके बाद मृतक नवयुवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा। वहीं सूचना मिलने पर मृतक नवयुवक की बहन के ससुराल पक्ष के लोग बालामऊ जंक्शन स्टेशन पर पहुंचे। मृतक नवयुवक अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था।