अंकुश कुमार गुप्ता/हरदोई!! गौसगंज के मिश्राना मोहल्ले में अचानक बिजली का तार टूटने से हुई मवेसी की मौत। इस हादसे में कई ग्रामीण बाल-बाल बच गए तथा एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताते चले कि कल शाम ग्रामीणो को शंका थी कि तार विजली के खंभे से टूट सकता है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा करीबी पावर हाउस पर की गई ,लेकिन पावर हाउस से कोई भी कर्मचारी नहीं आया आखिर वही हुआ जो नहीं होना था , देर रात बिजली के खंभे से तार टूट गया और अचानक भैंस के बच्चे पर जा गिरा जिससे भैंस के बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई व भैंस बाल-बाल बच गई, बताते चलें कि मिश्राना मोहल्ले के कमलेश पुत्र प्यारेलाल की भैंस का बच्चा था। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही किए जाने पर मवेशी अपनी जान से हाथ धो बैठा, पावर हाउस पर सूचना देने के बाद भी अभी नहीं आया है कोई कर्मचारी नंगे तारों में लाइट का क्रम बराबर जारी है, बिजली के करंट लगने से भैंस के बच्चे की जान जाने से कमलेश कुमार के घर शोक की लहर दौड़ी हुई है।