बिलग्राम, कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान को लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने राजघाट पहुंच कर श्रद्धालुओं के लिए किये जाने वाले इंतजामात की परखी हकीकत। मंगलवार को उपजिलाधिकारी रामविलास यादव क्षेत्राधिकारी शिवराम कुशवाहा के साथ जिलाधिकारी पुलकित खरे ने राजघाट पहुंच कर मेला स्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने स्नान घाट समेत श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सभी सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश दिए आप को बता दे कि कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान 12 नवंबर को है। इसमे राजघाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में जुटती है। उनके लिए जरूरी सुविधाएं पेयजल मेडिकल और ठहरने आदि के इंतजामों के बारे में कार्य योजना तैयार की गई जिसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने एसडीएम बिलग्राम रामविलास यादव तथा क्षेत्राधिकारी शिवराम कुशवाहा की देखरेख में पूर्ण कराने की निर्देश दिए।