शाहिद हुसैन मंसूरी/भीलवाड़ा!! केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि इस बार हज यात्रा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल कर दी गई है। 10 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक लोग हज के लिए आवेदन कर सकेंगे। हज-2019 के पूरा होने और अगले हज की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद नकवी ने कहा, इस बार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन/डिजिटल होगी। नकवी ने कहा, हज यात्रियों को ई-वीजा सुविधा दी गई है। मोबाइल ऐप के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है। अगले साल से 22 जगहों से हज यात्रा पर जाया जा सकेगा। इन जगहों से करीब दो लाख भारतीय मुसलमान इस पवित्र यात्रा पर जा सकेंगे। इसी के साथ इस वर्ष हज यात्रियो को सभी प्रकार की जानकारी मुहेया करने एंव पूरी हज प्रक्रिया मे मदद करने के लिए 100 लाइन का सूचना केंद्र हज हाउस मुंबई मे शुरू किया जाएगा। हज समूह संगठन एक नवंबर से एक दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि इस साल यात्रा पर लगने वाले जीएसटी दर को 18 से घटाकर पांच फीसदी की गई, जिससे मुसाफिरों को 113 करोड़ रुपये की बचत हुई। इसके अलावा मदीना में ठहरने में 100 सऊदी रियाल कम लगे जिससे 3000 करोड़ रुपये बचे।
ज्ञात रहे-साल 2020 के लिए जो महिलाएं बिना मेहरम के आवेदन करेंगी उन्हें लॉटरी प्रणाली से अलग रखा जाएगा।