आशु शर्मा/स्योहारा!! समाजसेवी पत्रकार नईम अहमद व छोटे भाई इरफान ने दुकानदारो के साथ मिलकर मोहर्रम की नौवी के मौके पर केनरा बैंक के सामने स्टाल लगाकर वहा से गुजरने वाले राहीगारो एवं बैंको मे आये सैकडों ग्राहकों को शर्बत पिलाकर भीषण गर्मी से राहत दिलाई ओर सभी को मोहर्रम एंव गणेश चतुर्थी की बधाई दी। सभी ने उनके इस नेक काम की सराहना करते हुये दुआओ से नवाजा। इस मौके पर तनवीर चौधरी, आरिफ चौधरी, मौ० नाजिम, गय्यूर चौधरी, अरहम, रय्यान, मौ० वसीम, दिलशाद, डा० सुवालेह, संदीप, फैजान सैफी, कादिर, अनिल जुनेजा, आदि ने शर्बत पिलाने मे अपना योगदान दिया।