ज़िले के नए पुलिस कप्तान ने आज शाम स्योहारा थाने का निरीक्षण करते हुए जहां, थाना कार्यलय का कामकाज देखा तो वहीं सभी हल्का इंचार्जों से क्षेत्र के हालात आदि पर चर्चा करते हुए क्षेत्र के बारे में जाना। साथ ही पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी ने सरल शब्दों में पुलिस को फरियादियों के प्रति नरम रुख अपनाते हुए उनका निस्तारण के आदेश दिए तो साथ ही अपराधियों को कड़ी चेतवानी देते हुए उनको न बख्शने की चेतावनी दी। इस मौके पर डॉ मनोज़ वर्मा, डॉ एच एस कालरा, अरुण कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष उदय प्रताप,एसआई रविंद कुमाए, सुधीर तोमर,सुरेंद्र मलिक,योगेश,रामवीर के अलावा समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
संवाददाता-नैपाल सिंह,स्योहारा