संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 के बाद से भूमध्यसागर में 10000 से ज्यादा प्रवासी अपनी जान गवां चुके हैं. स्पेन के समुद्री तट पर रेस्क्यू दलों ने 400 से अधिक विदेशी प्रवासियों को बचाया है. स्पैनिश रेस्क्यू सर्विसेज के मुताबिक़ मोरक्को से स्पेन जाने की कोशिश कर रहे करीब 400 शरणार्थियों को इस हफ्ते भूमध्यसागर में बचाया गया है.
हिंसाग्रस्त देशों से जान बचाकर यूरोप भागने वाले शरणार्थियों के लिए स्पेन तीसरा सर्वाधिक व्यस्त मार्ग है. शरणार्थी इटली और यूनान के रास्तों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
हालांकि समुद्र के रास्ते यूरोप आने वाले लोगो की संख्या में काफी कमी आई है,स्पेन ने समुद्र के रास्ते प्रवासियों के आगमन में लगातार वृद्धि देखी है जो एक साल पहले शुरू हुई थी और हाल के महीनों में बढ़ गई है.
स्पेन के तटरक्षक बल ने ट्वीट कर बताया कि कल नौ नौकाओं में 13 बच्चों समेत 458 लोगों को जिब्राल्टर जलडमरूमध्य और अलबोरान सागर से बचाया गया.
स्पेन में बड़ी संख्या में शरणार्थी आने लगे हैं. इस साल अभी तक 23,000 लोग समुद्र मार्ग से स्पेन पहुंच चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2014 के बाद से भूमध्यसागर में 10,000 से ज्यादा प्रवासी अपनी जान गवां चुके हैं.