अमनदीप सिंह,नौल्था/पानीपत!! जवाहर नवोदय विद्यालय के क्वार्टर 16वर्षीय दर्शित रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। जब दर्शित काफी देर तक घर नहीं आया तब परिजनों ने दर्शित के दोस्तों से उसके बारे में पूछा किन्तु दर्शित दोस्तों के साथ भी नहीं था। तब परिजनों ने दर्शित की तलाश तेज कर दी। अपने स्तर पर दर्शित को ढूँढने की बहुत कोशिश की जब दर्शित नही मिला तब पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज़ कराई। दर्शित की माँ जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत है और यहीं अवसीय परिसर में परिवार सहित रहती हैं। दर्शित इसी नवोदय अवसीय परिसर से लापता है। दर्शित के पिता नरेश कुमार सोनीपत के राठधना गाँव के निवासी है और थर्मल में आपरेशन विभाग में एसडीओ हैं। लापता छात्र एल.सी.आर.टी स्कूल महाराणा में 12वीं कक्षा का छात्र है। परिजनों को अपहरण का शक है।