गाँधी स्मृति में सृजन खादी शॉपिंग सेन्टर के नाम पर सस्ते व किफायती दाम बता कर, विदेशों और विभिन्न क्षेत्रों से आये पर्यटकों को लुटा जाता है। यह संस्था गाँधी जी के बलिदान स्थल, 30 जनवरी मार्ग पर स्थित है। यहाँ का अधिकतर समान आधे दामों पर बाहर से खरीदा जाता है और गाँधी दर्शन में तैयार माल बता कर, उस पर दुगने पैसों का सृजन खादी का टैग लगा कर बेचा जाता है। जो ग्राहक कार्ड से भुगतान करते हैं उनसे 2% अतिरिक्त पैसा लिया जाता है। ऐसी संस्थाओं की सरकार को जाँच करनी चाहिए और उनके खिलाफ़ सख्त से सख्त करवाई करनी चाहिए। जिससे अन्य संस्थाएँ ऐसी गलती करते वक्त 10 बार सोचें।
– दिनेश कुमार
बी.वी.सी -787862