सुल्तानपुर: चांदा पुलिस की घटिया कार्यवाही यस ओ चांदा के ड्राईवर राय पैसा लेकर चलवाते है। जे सी बी खनन माफियाओ का साथ देकर अवैध रूप से खनन करवाते हैं । जिले के कप्तान अनुराग वत्स के मंसूबो पर पानी फेरते हुए ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पैसा लेकर रात को खनन माफियाओं का भरपूर साथ देते है। पुलिस वालों को अधिकारियों का जरा सा भी डर नही है। जब भी जिले के आलाअधिकरी अच्छा काम करना चाहता है। तो इन लोगो की वजह से आला अधिकारियों के ऊपर भी सवालिया निशान लगने लगता है। आखिरकार भ्रष्टाचार को कैसे मुक्ति मिलेगी जब थाने पर मौजूद अधिकारियों के आंखों पर पर्दा पड़ा हुआ है।तो खनन माफियाओं के हौसले तो बुलंद होंगे ही।
(पत्रकार) अमित सिंह (पिंकू) के साथ अज़ीम अहमद खान कादीपुर सुल्तानपुर