न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 15 साल बाद पाकिस्तान का दौरा बहाल करने के अनुरोध को सुरक्षा कारणों से खारिज कर दिया. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर में टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगी. पाकिस्तान ने उससे पूछा था कि क्या ये सीरीज पाकिस्तान में खेली जा सकती हैं.न्यूजीलैंड क्रिकेट के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘हमने यह तय किया है कि इस समय हालात दौरे के अनुकूल नहीं है.’
उन्होंने कहा,‘आखिर में हमें सुरक्षा सलाह पर अमल करना होता है और उस सुरक्षा रिपोर्ट को मानना होता है, जो हमें मिली है.’बार्कले ने कहा,‘इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान निराश है. न्यूजीलैंड जैसी टीम का दौरान देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली की दिशा में बड़ा कदम होता. लेकिन वो अच्छे लोग हैं. मुझे लगता है कि वो हमारे फैसले को खुले दिल से स्वीकार करेंगे.’
पाकिस्तान ने क्रिकेट बहाली की फिर कोशिश की और फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में वर्ल्ड इलेवन ने पाकिस्तान का दौरा किया, इसी साल अप्रैल में वेस्टइंडीज टीम भी पाकिस्तान के दौर पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने आई थी.