सीतापुर जिले के बिसवां तहसील के भिटमानी ग्राम के रमेश चंद्र के खेत मे उनका लड़का रामू खेत जोत रहा था तभी टैक्टर से नाग के पूंछ पर हैरो चल गया नाग घायल हो गया था उसके बाद उसको मार के नाले में डाल दिया गया था ये घटना लगभग एक महीने के पहले की बात है। नागिन उसके म्रत शरीर को पूंछ में लपेट कर खेत में जिस जगह पर घायल हुआ था उसी जगह पर ले आयी गॉंव और आस पास के गांव के लोगो का जमावड़ा लगा हुआ था काफी चर्चा का विषय बन गया।।
-आशीष त्रिपाठी ,मयंक ज्योति की रिपोर्ट