सूर्या शाह/सिंगरौली!! बुधवार सुबह नेहरु शताब्दी चिकित्सालय में इलाज के दौरान गोरबी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महदेइया निवासी रेखा केवट पति सुरजीत साकेत की मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतिका के भाई एवं मां ने उसके पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए इसे हत्या बताया था। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, एसडीओपी डाक्टर कृपा शंकर द्विवेदी के निर्देशन एवं मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में गोरबी चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी थी महिला की मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटों के भीतर शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगाई जिसमें डॉक्टर ने मौत का कारण सिर में आई चोट बताया। अतः पीएम रिपोर्ट को आधार बनाकर मोरवा पुलिस ने आरोपी पति सुरजीत साकेत को पत्नी की हत्या के लिए शुक्रवार सुबह महदेइया से गिरफ्तार किया गया है।