सूर्या शाह/सिंगरौली!! सिंगरौली यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह के दिशा निर्देश के अनुसार यातायात बॉर्डन पुलिस की टीम हुई गठित इस टीम के द्वारा सिंगरौली जिला मुख्यालय के महज कुछ ही दूर पर स्थित अंबेडकर चौक से लेकर मस्जिद तिराहा तक सड़कों पर आवागमन करने वाले लोगों को रुका कर यातायात नियमों से कराया गया जागरूक एवं कहा गया कि हमेशा हेलमेट पहनकर सड़कों पर वाहन लेकर चलें तीन लोग बैठकर गाड़ी पर यात्रा न करें हमेशा सड़क के बाईं ओर से चलें शराब पीकर वाहन न चलाएं और अपने घर परिवार में भी लोगों को बताएं। इस कार्यवाही में उपस्थित यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह के साथ टीम अजय शर्मा, अजय पांडे, मनीष शर्मा, शिवानंद शर्मा, घनेश कुशवाहा, अजय बैस, राजेश, आशुतोष शर्मा, पवन पांडे की अहम भूमिका रही।