सूर्या कुमार शाह, सिंगरौली!! खटखरी के वार्ड नंबर-11 मे अरविन्द कुमार गुप्ता के खेत मे 440v का तार बिजली के खम्बे से जमीन से छू रहा है यह मामला अप्रैल महीने का है। इस की शिकायत भी कई बार की गई लेकिन इस पर बिजली विभाग वाले मौन है। कई दफा बड़ा हादसा होते होते बचा है। छोटे-छोटे बच्चे बाहर निकलते हैँ। मवेशी भी कई बार बचे हैं अपनी जान गवाने से। बिजली के तार को टाइट करवाने के लिए आवेंदन कई बार दिआ गया मगर J. E. और लाइनमैन(केदारनाथ) कार्यवाही नहीं करते हैं केवल देख कर चले जाते हैँ। झूठे वादे करते हैं किन्तु कार्य नहीं करते। J.E. 64 गाँव की ज़िम्मेदारी का हवाला देकर बच जाता है। क्या प्रशासन किसी बड़ी घटना होने का इंतज़ार कर रहा है? ग्राम पंचायत खटखरी के सरपंच सीतासरन शाह के द्वारा लिखित शिकायत बिजली ऑफिस में दी गयी है फिर भी प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है।