सोनी R.K edit by[सलमान ख़ान]
अजीव विडम्बना है ,आज की युवा पीढ़ी पश्चिमी तौर तरीके रहन-सहन, ख़ान-पान इत्यादि की इस कदर दीवानी है कि क्या अच्छा है क्या बुरा, क्या सही है, क्या गलत इस बात का आज के युवा को कोई लेना देना नहीं है। बस जुनून नकल करने का है चाहे इस के लिए कोई भी जोख़िम ही क्यूँ न उठाना पड़े।
आज हम आगाह कर रहे हैं एक ऐसे ही जुनून भरे स्टंट का जिसे पश्चिमी देशों ने नाम दिया है ”किकी डांस चैलेंज”। आखिर क्या है ये किकी डांस स्टंट और क्यूँ युवा वर्ग इसकी ओर आकर्षित हो रहा है, क्यूँ सोशल मीडिया पर छाया ये छाया हुआ है, क्यूँ पुलिस इसे खतरनाक और जानलेवा बता रही है।
चलिये हम आपको बताते हैं इस तरह का डांस करने वाले चलती हुयी गाड़ी से उतार कर सड़क पर कनेडियन गाने डू यू लव मी, डू यू डांस मी कि धुन पर बीच सड़क पर थिरकने लगते हैं, गाड़ी बिना ड्राईवर के होती है और डांस करने वाला गाने कि धुन पर गाड़ी के साथ-साथ सड़क पर अपना डांस रिकार्ड कर रहा होता है। वो इस कदर रोमांच और जोश से भरा हुआ होता है कि बीच सड़क पर कोई भी अनहोनी हो सकती है,इस बात का उसे आभाष ही नहीं होता और जब तक उसे एहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
डांस के जुनून या पागलपन मी जिंदगी से खिलवाड़ करना बिलकुल भी उचित नहीं है। लेकिन जब खुद हमारे देश के युवाओं के आइडियल बन चुके टीवी और फिल्मी कलाकार इस तरह का जोख़िम भरा डांस कारके उसे खुद सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर फैला देते हैं तो युवाओं का इस ओर आकर्षित होना स्वाभाविक ही है। पश्चिमी देशों ने इस डांस के खिलाफ मुहिम छेड़ डी है।
UK पुलिस ने इस तरह के डांस करने वालों के खिलाफ 1000 डालर का जुर्माना लगाया है। अमेरिका ने इसे मानव इतिहास का सबसे खतरनाक डांस करार दिया है क्यूंकि इस डांस के जुनून में कई युवाओं की जान चली गयी है और कई गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
भारत में भी कई राज्य जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली पुलिस ने इसके खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। दिल्ली पुलिस ट्रेफिक ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया कि इस तरह का डांस बीच सड़क पर करना न केवल जानलेवा है वल्कि गैर कानूनी भी है क्यूंकि इससे दूसरे राहगीरों की जिंदगी को भी खतरा है।
हम आप को आगाह कर रहे हैं आप आपने बहुमूल्य जीवन को इस तरह से जोख़िम मी न डालें। डांस के जुनून में अपनी और दूसरों कि जिंदगी दांव पर न लगाएँ और न ही इसे सोशल मीडिया पर फैलाएँ क्यूँ कि जान है तो जहान है॥
[यह आर्टिकल दिल्ली क्राइम सदस्य सोनी R.K ने लिखा है]