मिलान. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड की ओर से किए गए अपने बाइसिकिल किक गोल को सालाह के फीफा अवॉर्ड जीतने वाले गोल से बेहतर बताया है। इंस्टाग्राम पर किए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- “सालाह पुस्कस अवॉर्ड (फीफा बेस्ट गोल अवॉर्ड) के हकदार थे। उनका गोल काफी अच्छा था। लेकिन इमानदारी की बात करें तो मेरा गोल सर्वश्रेष्ठ था।
सालाह को एवरटन के खिलाफ गोल के लिए मिला अवॉर्ड
33 साल के रोनाल्डो इस साल फीफा के दो अवॉर्ड- फीफा बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड और फीफा बेस्ट गोल अवाॅर्ड के लिए नामित थे। हालांकि, बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड उनके रियाल मैड्रिड के साथी लुका मौड्रिच और बेस्ट गोल अवॉर्ड लिवरपूल के सालाह को मिल गया। सालाह को ये अवॉर्ड दिसंबर 2016 में एवरटन के खिलाफ एक गोल के लिए दिया गया।
अवॉर्ड हारने पर रोनाल्डो ने कहा, “मैं अवॉर्ड हारने से बिल्कुल निराश नहीं हूं। ये तो जीवन है, कभी आप जीतते हैं कभी हारते हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि अपने 15 साल के करियर में मैंने प्रदर्शन को एक स्तर पर बनाए रखा।”
रोनाल्डो ने कहा, “अवॉर्ड तो अवॉर्ड होते हैं… मेरे पास पहले से ही काफी अवॉर्ड हैं। मैं जीतने के लिए खेलता हूं ना कि अवॉर्ड पाने के लिए। मौड्रिच को बधाई देते हुए रोनाल्डो ने कहा कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं।”